लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मई ७ को ९४ सीटों पर होगा| इनमे गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्णाटक, बिहार और उत्तर प्रदेश अहम् राज्य हैं| साथ ही पश्चिम बंगाल की ४ सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने की उम्मीद है|
यह है तीसरे चरण में मतदान को जाने वाली सीटों की पूरी लिस्ट:-
असम
कोकराझार (ST)
धुबरी
बारपेटा
गुवाहाटी
बिहार
झंझारपुर
सुपौल
अररिया
मधेपुरा
खगड़िया
छत्तीसगढ़
सरगुजा (ST)
रायगढ़ (ST)
जांजगीर-चंपा (SC)
कोरबा
बिलासपुर
दुर्ग
रायपुर
दादर और नगर हवेली
दादर और नगर हवेली
दमन और दियू
दमन और दियू
गोवा
नार्थ गोवा
साउथ गोवा
गुजरात
कच्छ (SC)
बनसकण्ठा
पाटन
मेहसाणा
साबरकाँठा
गांधीनगर
अहमदाबाद ईस्ट
अहमदाबाद वेस्ट (SC)
सुरेंद्रनगर
राजकोट
पोरबंदर
जामनगर
जूनागढ़
अमरेली
भावनगर
आनंद
खेड़ा
पंचमहल
दाहोद (ST)
वड़ोदरा
छोटा उदयपुर (ST)
भरुच
बारडोली (ST)
सूरत
नवसारी
वलसाड (ST)
जम्मू और कश्मीर
अनंतनाग-राजौरी
कर्णाटक
चिक्कोड़ी
बेलगाम
बागलकोट
बीजापुर (SC)
गुलबर्गा (SC)
रायचूर (ST)
बीदर
कोप्पल
बेल्लारी (ST)
हावेरी
धारवाड़
उत्तरा कन्नडा
दावणगेरे
शिवमोगा
मध्य प्रदेश
मोरेना
भिंड (SC)
ग्वालियर
गुणा
सागर
विदिशा
भोपाल
राजगढ़
महाराष्ट्र
रायगढ़
बारामती
ओस्मानाबाद
लातूर (SC)
सोलापुर (SC)
माधा
सांगली
सतारा
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग
कोल्हापुर
हातकणंगले
उत्तर प्रदेश
संभल
हाथरस (SC)
आगरा (SC)
फतेहपुर सीकरी
फ़िरोज़ाबाद
मैनपुरी
एटा
बदायूं
आंवला
बरेली
पश्चिम बंगाल
मालदा उत्तर
मालदा दक्षिण
जंगीपुर
मुर्शिदाबाद
लोकसभा चुनाव 2024: Phase 2 में केरल और कर्णाटक में ज़बरदस्त मुक़ाबले, राहुल गाँधी हैं हाई प्रोफाइल उम्मीदवार
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात की सभी २६ सीटों पर मतदान होगा| पिछले दो चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के सभी सीटों पर जीत प्राप्त की थी|
बाकी राज्यों की बात करें तो कर्णाटक में भी दिलचस्प मुक़ाबला देखने को मिल सकता है| कारण है शिवमोगा सीट पर दो भाजपा नेताओं की सीढ़ी टक्कर| जी हाँ, वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वरप्पा ने बागी तेवर दिखाते हुए इस सीट से एक निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान किया है| उनकी सीढ़ी टक्कर पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे राघवेंद्र के साथ है, जो शिवमोगा से मौजूदा सांसद हैं|
दरअसल ईश्वरप्पा अपने बेटे कंटेश को हावेरी सीट से लड़वाना चाह रहे थे| लेकिन बीजेपी ने यहाँ से पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को टिकट दे दिया| इससे नाराज़ होकर ईश्वरप्पा ने सीधे तौर पर येदियुरप्पा को ज़िम्मेदार ठहराया है|
वहीं मध्य प्रदेश में कई चर्चित चेहरे चुनाव मैदान में उतरेंगे| केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी परंपरागत सीट गुणा से लड़ रहे हैं| उन्होंने पिछला चुनाव कांग्रेस नेता के तौर पर लड़ा था जहाँ उन्हें पराजय मिली थी| कुछ महीनो बाद ही सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए थे| सिंधिया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ रहे हैं|
राजगढ़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चुनाव लड़ रहे हैं| उन्होंने पिछला चुनाव भोपाल से लड़ा था जहाँ उन्हें बीजेपी की प्रज्ञा ठाकुर से शिकस्त मिली थी|
वोटों की गिनती चार जून को होगी|
+ There are no comments
Add yours