लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को 96 सीटों पर होगा| इसके अतिरिक्त, जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर सीट पर भी वोटिंग इस दिन होगी| चौथे चरण में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीटों पर वोटिंग तय है|
लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में गुजरात की सभी सीटों पर वोटिंग. क्या भाजपा लगाएगी क्लीन स्वीप की हैटट्रिक?
यह है चौथे चरण में वोटिंग को जाने वाली सीटों की पूरी लिस्ट:-
आंध्र प्रदेश
अराकू (ST)
श्रीकाकुलम
विजयनगर
विशाखापट्नम
अनकपले
काकीनाडा
अमलापुरम(SC)
राजमुंद्री
नर्सपुराम
एलुरु
मचिलीपट्नम
विजयवाड़ा
गुंटूर
नरसाराप्पेट
बापात्ला (SC)
ओंगोले
नंदयाल
कुर्नूल
अनंतपुर
हिंदूपुर
कडपा
नेल्लोर
तिरुपति (SC)
राजम्पेट
चित्तूर (SC)
बिहार
दरभंगा
उजियारपुर
समस्तीपुर (SC)
बेगूसराय
मुंगेर
झारखण्ड
सिंघभूम (ST)
खूंटी (ST)
लोहरदगा (ST)
पलामू (SC)
जम्मू और कश्मीर
श्रीनगर
मध्य प्रदेश
देवास (SC)
उज्जैन (SC)
मंदसौर
रतलाम (ST)
धार (ST)
इंदौर
खरगोन (ST)
खंडवा
महाराष्ट्र
नंदुरबार (ST)
जलगांव
रावेर
जलना
औरंगाबाद
मावल
पुणे
शिरूर
अहमदनगर
शिरडी (SC)
बीड
ओडिशा
कालाहांडी
नबरंगपुर (ST)
बेरहामपुर
कोरापुट (ST)
तेलंगाना
आदिलाबाद (ST)
पेड्डापल्ले (SC)
करीमनगर
निज़ामाबाद
ज़ाहिराबाद
मेदक
मलकाजगिरी
सिकंदराबाद
हैदराबाद
चेवेल्ला
महबूबनगर
नागरकुरनूल (SC)
नलगोंडा
भोगीर
वारंगल (SC)
महबूबाबाद (ST)
खम्मम
उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर (SC)
खेरी
धौरहरा
सीतापुर
हरदोई (SC)
मिश्रिख (SC)
उन्नाव
फर्रुखाबाद
इटावा (SC)
कन्नौज
कानपुर
अकबरपुर
बहराइच (SC)
पश्चिम बंगाल
बहरामपुर
कृष्णानगर
रानाघाट (SC)
बर्धमान पूर्व (SC)
बर्धमान-दुर्गापुर
आसनसोल
बोलपुर (SC)
बीरभूम
आंध्र प्रदेश में इस बार वहां की सत्तारूढ़ पार्टी वाई इस आर कांग्रेस का सीधा मुक़ाबला तेलुगु देसम पार्टी-भाजपा-जन सेना के साथ है| पिछले चुनाव में वर्तमान मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाई इस आर कांग्रेस ने २५ में से २२ सीटें जीती थीं| आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव भी साथ साथ होंगे|
वहीँ पड़ोसी राज्य तेलंगाना की १७ सीटों पर भी चुनाव १३ मई को होगा| पिछले चुनाव में तत्कालीन रूलिंग पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) ने नौ सीटें जीती थीं| भाजपा ने चार और कांग्रेस ने तीन सीटें हासिल की थीं| हैदराबाद की सीट पर असदुद्दीन ओवैसी चौथी बार जीतने में सफल हुए थे| इस बार उनका सीधा मुक़ाबला भाजपा की माधवी लता से है, जिनके बारे में अभी खूब चर्चा है| वोटों की गिनती चार जून को होगी|
+ There are no comments
Add yours